वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग सैमसंग के फोन का इस्तेमाल करते हैं और सैमसंग समय – समय पर फोन के सॉफ्टवेयर में सुधार के लिए सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट देता रहता है लेकिन बहुत सारे लोगों को जानकारी का अभाव होने के कारण सैमसंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं कर पाते जिससे उनके मोबाइल में पुराना सॉफ्टवेयर चला रहता है इसलिए आज हम सैमसंग मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करना बताएंगे जिसमें 2 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता।
सैमसंग मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करना क्यों जरूरी है?
किसी भी कंपनी के मोबाइल में उनके द्वारा custom ROM दी जाती है जिसको सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है लेकिन इसको बनाते समय बहुत सारी खामियां रह जाती है उन खामियों को ठीक करने के लिए कंपनी समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट देती रहती है। अगर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं की जाए तो सॉफ्टवेयर में खामियां बनी रहती है इसलिए सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट करना जरूरी है।
सैमसंग मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें?
जरूरी बात : सैमसंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आपका फोन कम से कम 30 परसेंट चार्ज होना चाहिए और साथ में आपके फोन में थोड़ी फ्री स्टोरेज होनी चाहिए।
सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आपको इंटरनेट डाटा चाहिए होगा। सैमसंग अपडेट का साइज निश्चित नहीं होता इसलिए कम से कम आपको एक जीबी इंटरनेट डाटा की आवश्यकता पड़ेगी।
जब फोन आपका अपडेट होना शुरू हो जाए तो उसको बंद करने की कोशिश मत करना ऐसा करने से आपका फोन brick हो सकता है जिसको आसान भाषा में कहें तो आपका फोन का सॉफ्टवेयर (firmware) खराब हो सकता है जिससे आपका फोन स्टार्ट नहीं हो पाएगा।
- सैमसंग मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की main सेटिंग में चले जाना है।
- सेटिंग में जाने के बाद नीचे की तरफ से scroll करने के बाद software update की ऑप्शन मिलेगी उस पर क्लिक करें।
- अब वहां पर download and install की ऑप्शन मिलेगी उस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद update ready to install का पेज ओपन हो जाएगा वहां पर सैमसंग मोबाइल अपडेट के बारे में पूरी जानकारी दी होगी और साथ में अपडेट का साइज भी लिखा होगा। इसके नीचे download का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपके फोन का सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
- आपके इंटरनेट की स्पीड के हिसाब से सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड हो जाएगा फिर नीचे की तरफ install now का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद सैमसंग मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट को कम से कम 5 से लेकर 10 मिनट का समय लग सकता है। अपडेट होते समय फोन अपने आप रीस्टार्ट होकर ऑन हो जाएगा लेकिन आपको ध्यान रखना है कि अपडेट होते समय आप फोन के किसी भी बटन को ना दबाए।
- जब सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट कंप्लीट हो जाएगी तो आपका फोन अपने आप स्विच ऑफ होने के बाद स्टार्ट हो जाएगा।
- अब फोन को अनलॉक कर ले और वहां पर Finishing System Update की ऑप्शन मिलेगी जिसको पूरा होने में कम से कम 2 से 3 मिनट लगेंगे।
- सैमसंग के फोन की सॉफ्टवेयर अपडेट कंप्लीट हो गई है इसकी पुष्टि करने के लिए फिर से सैमसंग फोन की मेन सेटिंग को ओपन करें।
- फिर software update की ऑप्शन पर क्लिक करें फिर download and install की ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद अगर वहां पर your software is up-to-date लिखकर आता है तो इसका मतलब आपका फोन का सॉफ्टवेयर सफलतापूर्वक अपडेट हो चुका है।
Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको सैमसंग मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करने की पूरी जानकारी दी सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद आपके फोन में जो भी पहले से खामियां होगी वह ठीक हो जाएंगी और जो कमियां रह जाएंगी वह अगली अपडेट में ठीक कर दी जाएगी इसलिए समय-समय पर अपने सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहे।
Hello, I’m Priyan, a passionate author at Mojolo. Specializing in crafting insightful how-to tutorials, I bring the vast world of online knowledge to your fingertips. With a keen eye for detail and a commitment to clarity, I transform complex topics into easy-to-understand guides, empowering readers to achieve their goals effortlessly.