वेलकम बैक दोस्तों आजकल हर किसी के पास अपनी सिम कार्ड होती है लेकिन लंबे समय तक उस सिम कार्ड का उपयोग ना करने के कारण उनकी सिम बंद हो जाती है चाहे वह Jio मोबाइल की सिम, एयरटेल सिम, Vi सिम कार्ड, Bsnl सिम कार्ड सभी कंपनियां Inactive Sim Card को बंद कर देती हैं इसीलिए आज हम बंद हुई सिम को दोबारा चालू करना बताएंगे।
Airtel,Bsnl, Vi, jio सिम बंद होने के कारण कौन से है
- 6 महीने तक कोई भी सिम रिचार्ज ना करवाने पर सिम कार्ड बंद हो जाती है।
- DOT के नए Rule के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के नाम पर 9 से अधिक मोबाइल सिम कार्ड है तो उसको वह सिम दोबारा से Reverify करवानी पड़ेगी अगर वह दोबारा से मोबाइल सिम का वेरिफिकेशन नहीं करवाता तो उस व्यक्ति की सिम बंद हो जाएगी।
बंद हुई जिओ सिम या Jio मोबाइल सिम को दोबारा कैसे चालू करें
दोस्तों अगर आपकी जिओ मोबाइल या जिओ सिम बंद हो गई है और आप नई जिओ का मोबाइल सिम निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी जिओ स्टोर में जाना होगा क्योंकि किसी भी नॉर्मल दुकानदार के पास Authority नहीं होती कि वह बंद Jio का नंबर चालू कर पाए इसीलिए आपको जिओ स्टोर में ही जाना होगा।
वहां जाने के बाद आपका वही आधार कार्ड लगेगा जिस आधार कार्ड से आपने सिम कार्ड खरीदी होगी साथ में आपको एक Alternative Number Otp Verification के लिए लेकर जाना होगा।
उसके बाद आपको जिओस्टोर जाना होगा और अपनी प्रॉब्लम बतानी होगी की और वह आपको नई Jio मोबाइल सिम या जिओ सिम निकालकर फ्री में दे देंगे। बाकी आपको जिओ प्लान के हिसाब से अपने Jio नंबर में रिचार्ज करवाना होगा।
एयरटेल सिम बंद हो गया है चालू कैसे करें
बंद हुई एयरटेल सिम को दोबारा चालू करवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना पड़ेगा। आपको वही आधार कार्ड लेकर जाना होगा जिस आधार कार्ड से वह मोबाइल सिम issue हुई होगी। एयरटेल बंद सिम को दोबारा से चालू करवाने के चार्जेस ₹25 से ₹100 तक हो सकते हैं।
अगर आपकी एयरटेल सिम कार्ड गुम हो जाए या बंद हो जाए तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी दुकानदार जो मोबाइल सिम बेचते हैं या फिर अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर में जाना होगा।
- अगर आप दुकानदार के पास नहीं जाना चाहते तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर को ढूंढ सकते हो।
Link – नजदीकी एयरटेल स्टोर - लिंक पर क्लिक करने के बाद एयरटेल की वेबसाइट ओपन हो जाएगी वहां पर आपको आपने एरिया का पिन कोड डालना है।
- पिन कोड डालने के बाद आपके सामने नजदीकी एयरटेल स्टोर दिखाई देंगे आप उनमें से किसी में भी स्टोर में जाकर अपनी बंद मोबाइल सिम को दोबारा से चालू करवा सकते हैं।
बंद सिम कैसे चालू करें Vi (Vodafone, idea)
- सबसे पहले आपको Vi के नजदीकी स्टोर में जाना है या फिर आप किसी भी मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानदार के पास जा सकते हैं।
- उसके बाद आपको उस व्यक्ति को अपनी बंद हुई Vi सिम कार्ड को दोबारा से चालू करने के लिए बोलना है।
- उसके बाद सिम देने वाला व्यक्ति आपसे Otp Verification करने के लिए दूसरी सिम का नंबर पूछेगा आपको वह बता देना है।
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड देना है जो पुरानी सिम में प्रूफ के तौर पर लगा होगा।
- जब आपकी Identity Verification पूरी हो जाएगी तब वह आपको New Vi Sim दे देगा जिससे आप अपने पुराने Vi नंबर को दोबारा फिर से इस्तेमाल कर पाएंगे।
बंद Bsnl सिम को कैसे चालू करें
- अगर आपकी बीएसएनएल सिम बंद या गुम हो गई है तो उसके लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी बीएसएनल ऑफिस में जाना होगा।
- वहां पर वह आपसे Id Proof की डिमांड करेंगे जो आपने पुरानी मोबाइल सिम में दिया होगा जैसे कि आधार कार्ड साथ में आपको Otp वेरिफिकेशन के लिए दूसरा मोबाइल नंबर भी मांगा जाएगा।
- मोबाइल नंबर तथा Id Proof देने के बाद आपको पुराने Bsnl नंबर पर नई सिम दे देंगे।
अगर आपने किसी भी कंपनी की नई सिम ली है और वह चालू नहीं हो रही तो उसको चालू करने के लिए आपको नंबर डायल करना होगा वह नंबर हमने नीचे दे दिया हैं आप उस नंबर को डायल करके अपनी नई सिम को चालू कर सकते हो।
यह भी पढ़ें – एयरटेल नवंबर रिचार्ज प्लान लिस्ट 2022
यह भी पढ़ें – एक आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड नंबर ले सकते हैं
FAQ:
-
एयरटेल सिम चालू करने का नंबर क्या है?
एयरटेल सिम चालू करने का नंबर 59059 है।
-
जिओ सिम चालू करने के लिए नंबर क्या है?
जिओ सिम चालू करने के लिए नंबर 1977 है।
-
Vi (Vodaphone, Idea) सिम चालू करने के लिए नंबर क्या है?
Vi (Vodaphone, Idea) मोबाइल सिम चालू करने के लिए नंबर 59059 है।
-
BSNL सिम चालू करने के लिए नंबर क्या है?
BSNL मोबाइल सिम चालू करने के लिए नंबर 1507 है।
I often write about recharge plans and technical content of jio, vi, bsnl on mojolo.in. I am selling mobile sim of every company in my shop since last 3 years, that’s why I have good knowledge about latest recharge plan and mobile sim.