वेलकम बैंक दोस्तों आज हम आपके लिए मोबाइल रिचार्ज तथा बिल पेमेंट करने के लिए सबसे अच्छे App Mobile लेकर आए हैं और साथ में आपको मोबाइल रिचार्ज एप्स डाउनलोड करने के लिंक भी देंगे। आज हम आपको जो मोबाइल के एप्स बताने जा रहे हैं वह सभी ऐप आपको रिचार्ज करने पर कुछ ना कुछ डिस्काउंट देंगे।
Amazon Upi App
अमेज़न ऐप से आप बहुत आसानी से अपने किसी भी मोबाइल सिम का रिचार्ज कर सकते हो अमेजॉन ऐप पर रिचार्ज करते समय आपको सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान दिखाई देंगे वहां पर अपना मनपसंद रिचार्ज प्लान चुनने के बाद आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऐमेज़ॉन वॉलेट से रिचार्ज की पेमेंट कर सकते हो। अमेज़न ऐप में आप मोबाइल रिचार्ज ,डीटीएच रिचार्ज बिजली बिल, ब्रॉडबैंड बिल, लैंडलाइन बिल इत्यादि बहुत सारे बिल भर सकते हो।
अमेज़न ऐप से रिचार्ज करने के फायदे
- अगर आप Amazon Upi App से रिचार्ज करते हो तो आपको हर रिचार्ज पर कुछ ना कुछ कैशबैक या फिर स्क्रैचकार्ड मिलेंगे इन स्क्रैच कार्ड में आपको बहुत सारे डिस्काउंट कूपन देखने को मिलेंगे।
- अमेजॉन पर Recharge Failed होने पर 10 मिनट के अंदर रिफंड मिल जाता है।
- अमेजॉन ऐप से फोन रिचार्ज करने पर 10 -15 सेकंड में मोबाइल रिचार्ज हो जाता है। अमेजॉन ऐप में रिचार्ज होने की स्पीड बहुत अच्छी मिलती है।
- अमेजॉन का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है अगर आपको मोबाइल रिचार्ज में कोई समस्या आ रही है तो अमेजॉन कस्टमर केयर आपकी समस्या का हल बहुत जल्दी कर देंगे।
फ्री रिचार्ज ऐप
दूसरे नंबर पर फ्री रिचार्ज ऐप है यह ऐप अपने कस्टमर्स को मोबाइल रिचार्ज करने पर ज्यादा डिस्काउंट देती है अगर आप फ्रीचार्ज के नए यूजर हैं तो आपको बहुत सारे कूपन कोड मिलेंगे जिससे आप अपने मोबाइल को फ्री में रिचार्ज करवा पाएंगे अगर आप कूपन कोड देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर के फ्री रिचार्ज एप के कूपन कोड देख सकते हैं। फ्री रिचार्ज ऐप में आप मोबाइल रिचार्ज, Money Transfer, Mutual Fund, Bill Payment जैसे बहुत सारे और काम कर सकते हो।
फ्री रिचार्ज एप से रिचार्ज करने के फायदे
- फ्री रिचार्ज एप से रिचार्ज करने पर आपको बहुत सारे कूपन देखने को मिलते हैं जिसको आप रिचार्ज करते समय इस्तेमाल कर सकते हो।
- इस ऐप का डिजाइन बहुत सिंपल है जो कोई भी आसानी से इस्तेमाल करके अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकता है।
- फ्री मोबाइल रिचार्ज ऐप में आपको पे लेटर की ऑप्शन मिल जाती है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप इस ऑप्शन में साइन अप करके Pay Later ऑप्शन को चालू कर सकते हैं जिससे आपको कुछ राशि हर महीने खर्च करने के लिए मिलेगी जिसको महीने के अंत में भरना होगा। पे लेटर अमाउंट से किसी भी तरह का रिचार्ज किया जा सकता है।
- इस ऐप में भी रिचार्ज बहुत फास्ट होता है रिचार्ज Failed हो जाने पर उसी समय पैसे भी वापस आ जाते हैं।
Google Pay Recharge
तीसरे नंबर पर Google Pay ऐप है जो गूगल कंपनी के द्वारा बनाई गई है इस ऐप का उपयोग करके आप किसी भी तरह का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो। Gpay App में आपको सिर्फ यूपीआई आईडी बनानी पड़ेगी उसके बाद आप किसी भी कंपनी का रिचार्ज कर सकते हो इस ऐप में भी मोबाइल रिचार्ज करने पर स्क्रैच कार्ड देखने को मिलते हैं।
Gpay पर रिचार्ज करने के फायदे
- Gpay App पर रिचार्ज करना बहुत आसान है इसके साथ आपको इस ऐप में बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिलते हैं जिससे आपका अकाउंट हमेशा सेफ रहेगा।
- Gpay ऐप में भी रिचार्ज पर डिस्काउंट देखने को मिलेंगे।
- इस ऐप में Recharge Failed ना के बराबर होते हैं।
Gpay मोबाइल रिचार्ज ऐप डाउनलोड ऐप डाउनलोड Link –
Phone Pe ऐप
चौथे नंबर पर अच्छा रिचार्ज ऐप Phone Pe है इस ऐप में आप हर तरह का ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो जैसे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज, पोस्टपेड रिचार्ज और भी बहुत सारी चीजों की पेमेंट इस ऐप से कर सकते हो।
Phone Pe मोबाइल Recharge करने वाले ऐप में दूसरा सबसे अच्छा ऐप हैं। इस ऐप में भी आप गूगल पे की तरह ही Recharge कर सकते हैं। जब आप इस ऐप से मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं जहां इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है। इस App के जरिए हम केवल अपने फोन का रिचार्ज ही नहीं बल्कि बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल, इंश्योरेंस म्यूच्यूअल फंड, सोने आदि का भुगतान कर सकते हैं।
Phone Pe ऐप से रिचार्ज करने के फायदे
- फोन पे ऐप में बहुत सारे रिचार्ज ऑफर देखने को मिलते हैं जिसका उपयोग करके रिचार्ज में डिस्काउंट ले सकते है।
- Phone Pe ऐप भी बाकी सभी ऐप के जैसे फास्ट है।
- इस ऐप में भी Recharge Failed होने के Chances बहुत कम रहते हैं अगर आपका Recharge Failed हो जाता है और बैंक से पैसे कट जाते हैं तो आप इनके कस्टमर केयर से बात करके उसी समय अपना रिफंड करवा सकते हैं।
Epayon App
पांचवी नंबर पर Epayon रिचार्ज ऐप है इस ऐप में आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर सभी तरह के रिचार्ज कर पाओगे। इस मोबाइल रिचार्ज एप से रिचार्ज करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं क्योंकि यह ऐप हर रिचार्ज पर कुछ ना कुछ कमीशन देती है। इसमें हर कंपनी के रिचार्ज पर अलग-अलग परसेंट का कैशबैक मिलता है और यह ऐप इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है।
Epayon ऐप से रिचार्ज करने के फायदे
- Epayon App पर रिचार्ज करने पर आपको कैशबैक मिलेगा उस कैशबैक का उपयोग आप दोबारा से रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं।
- Epayon ऐप में अगर आपका कोई Recharge Failed हो जाता है तो आप व्हाट्सएप पर Epayon कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते हैं।
- Epayone ऐप बाकी रिचार्ज एप्प के जैसी फास्ट नहीं है लेकिन इसमें Recharge Failed बहुत कम होते हैं।
- इस ऐप में आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीए के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।
अगर आप E Payon Commission की लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। E Payon Commission Chart - Click Here
Paytm
अगर हम तीसरे मोबाइल चार्ज करने वाले ऐप की बात करें तो इस स्थान पर पेटीएम सही रहेगा क्योंकि यह एक सुरक्षित ऐप है, इसमें हम कम समय में और Cashback के साथ अपने फोन में Recharge कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए हम Airtel, Jio या Vodafone किसी भी प्रकार की sim में आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं और साथ में घर के कार्य जैसे बिजली का बिल पानी का बिल गैस का बिल इंश्योरेंस, म्यूचल फंड का भुगतान कर सकते हैं।
Mobile Recharge Company Official Apps
अगर आप जियो सिम, एयरटेल सिम तथा Vi सिम का उपयोग करते हैं तो आप उनकी ऑफिशियल मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी रिचार्ज कर सकते हो लेकिन इसमें आपको कैशबैक बहुत कम देखने को मिलेंगे। इन सभी ऐप में आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा।
Offcial Mobile Recharge Apps से रिचार्ज करने के फायदे
- अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आप माय जिओ ऐप डाउनलोड करके अपना मोबाइल रिचार्ज बहुत आसानी से कर सकते हो माय जिओ ऐप में आपको बहुत सारे पेमेंट मेथड देखने को मिलेंगे जिसके द्वारा आप अपने रिचार्ज की पेमेंट कर सकते हो। Official Recharge App होने से Recharge Failed होने की समस्या ना के बराबर होगी और आप का रिचार्ज भी बहुत फास्ट होगा।
- एयरटेल मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी आप बहुत आसानी से रिचार्ज कर सकते हो इसमें भी Recharge Failed ना के बराबर होते हैं।
- Vi ऐप का उपयोग करके करके भी आप पोस्टपेड या प्रीपेड vi मोबाइल नंबर का रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं।
All Mobile Recharge Company Offical Apps डाउनलोड करने का लिंक –
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको रिचार्ज करने वाला ऐप्स तथा फ्री रिचार्ज करने वाले एप्स की पूरी जानकारी दी जिसके द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, अगर आपको ऑनलाइन सिम खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो।
I often write about recharge plans and technical content of jio, vi, bsnl on mojolo.in. I am selling mobile sim of every company in my shop since last 3 years, that’s why I have good knowledge about latest recharge plan and mobile sim.
[email protected]