वेलकम बैक दोस्तो ! रेडमी का मोबाइल भारत में लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन बहुत सारे लोग किसी कारणवश अपने मी मोबाइल का पैटर्न लॉक या फिर पासवर्ड भूल जाते हैं जिसके कारण वह अपने मी मोबाइल को इस्तेमाल नहीं कर पाते लेकिन हम आपको एक ऐसा आसान मेथड बताएंगे जिससे आसानी से घर बैठे अपने रेडमी के मोबाइल का लॉक तोड़ पाओगे।
रेडमी के मोबाइल का लॉक तोड़ने से संबंधित जरूरी बात
- रेडमी मोबाइल अनलॉक करने से आपके फोन में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
- मोबाइल को अनलॉक करते समय रेडमी के मोबाइल की बैटरी कम से कम 50 परसेंट तक रखें।
- मोबाइल रेडमी में इस्तेमाल हो रहा गूगल अकाउंट का पासवर्ड तथा mi account का पासवर्ड अपने साथ रखें क्योंकि रेडमी मोबाइल का लॉक तोड़ने के बाद मोबाइल को setup करते समय इसकी जरूरत पड़ेगी।
रेडमी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
- रेडमी का मोबाइल लॉक तोड़ने के लिए सबसे पहले मी मोबाइल को स्विच ऑफ कर लें।
- अब आपको मोबाइल रेडमी के Volume up तथा Power Button को एक साथ दबाना है फिर Mi का Logo स्क्रीन पर आ जाए तो दोनों बटन को छोड़ दे।
- अब आपके रेडमी के मोबाइल में Hard Reset करने का मैन्यू आ जाएगा।
- अब Menu को चलाने के लिए Volume up And Down Button का उपयोग करें और साथ में किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए Power Button का उपयोग करें।
- अब दूसरे नंबर पर Wipe Data की ऑप्शन को पावर बटन की सहायता से सिलेक्ट कर ले।
- अब वहां पर Wipe All Data की ऑप्शन दिखाई देगी उसको भी पावर बटन के सहायता से सिलेक्ट कर ले।
- पावर बटन दबाने के बाद वहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगी Cancel तथा Confirm आपको Confirm की ऑप्शन पर पावर बटन की सहायता से क्लिक कर देना है।
- Confirm की ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल रेडमी में मौजूद Data डिलीट होना शुरू हो जाएगा। डाटा डिलीट होने के बाद Back to Main Menu की ऑप्शन दिखाई देगी उसको सिलेक्ट कर ले।
- अब वहां पर Reboot Sytem की ऑप्शन दिखाई देगी उसको भी पावर बटन की सहायता से क्लिक करें।
- reboot Sytem पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल दोबारा से स्टार्ट होना शुरू हो जाएगा। मोबाइल रेडमी को स्टार्ट होने में थोड़ा समय भी लग सकता है।
- मोबाइल रेडमी को स्टार्ट होने के बाद सबसे पहले अपने फोन की भाषा चुने फिर अपना कंट्री का नाम चुने।
- फिर कीबोर्ड को सेलेक्ट को सिलेक्ट करने के बाद next icon पर क्लिक करें।
- अब Connect to Network की ऑप्शन दिखाई देगी अगर आपके रेडमी के मोबाइल में पहले से सिम है तो Skip की ऑप्शन पर क्लिक करें अगर मोबाइल में सिम नहीं है तो वहां पर दिखाई दे रहे Wifi Network को कनेक्ट कर ले।
- अब वहां पर Term and Condition का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर Box के आइकॉन पर क्लिक करके Next के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- अब वहां पर जितनी भी ऑप्शन आएंगी वहां Next पर क्लिक करके आगे बढ़ते जाना है।
- अब वहां पर Copy Your Data तथा Setup as New दो तरह के होते दिखाई देगी आपको Setup as New की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब वहां पर गूगल अकाउंट बनने की ऑप्शन आएगी उसमें वही गूगल अकाउंट भरदे जो आप पहले इस्तेमाल कर रहे थे।
- लास्ट में आपको Sign in To Your Mi Account की ऑप्शन दिखाई देगी वहां पर अपना Mi Account भर दे।
- अगर आपके पास Mi Account नहीं है तो नीचे की तरफ Skip की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
- अब एक और ऑप्शन आएगी उस पर भी Next करके आगे बढ़ जाए।
- बस इतना करने से आपका रेडमी के मोबाइल का लॉक टूट जाएगा।
Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको रेडमी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े की जानकारी दी जिसके द्वारा आप किसी भी मोबाइल रेडमी का लॉक तोड़ पाएंगे अगर हमारे द्वारा बताए गए मेथड से भी रेडमी मोबाइल का लॉक नहीं टूट रहा तो रेडमी के मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए कंप्यूटर वाले मेथड का इस्तेमाल करना होगा.
जिसमें आपको सबसे पहले कंप्यूटर में Miracle Android Tool सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा फिर उसका उपयोग करके आप आसानी से Mi Account Lock, FRP Lock, Pattern Lock आसानी से तोड़ पाओगे। अगर आपको मोबाइल रेडमी का लॉक तोड़ने में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।
FAQ:
रेडमी 9 तथा 9A का लॉक कैसे तोड़े?
रेडमी 9 तथा 9 a का लॉक तोड़ने के लिए मोबाइल को Hard Reset कर सकते हो या फिर लैपटॉप में Miracle Android Tool Download करके रेडमी 9 तथा 9 a का लॉक तोड़ा जा सकता है।
Redmi 12 Ka Lock Kaise Tode?
Redmi 12 मोबाइल Latest Android ऑपरेटिंग सिस्टम 12 पर काम करता है जिसके कारण फिलहाल के लिए Redmi 12 का लॉक तोड़ना संभव नहीं है.
इसीलिए अगर आपके Redmi 12 मोबाइल में लॉक लग गया है तो अपने मोबाइल को किसी नजदीकी रेडमी सर्विस सेंटर में जाकर लॉक तोड़ वाले
Redmi a7 ka lock kaise tode?
Redmi a7 का लॉक तोड़ने के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ करें फिर volume up तथा power button को एक साथ दबा कर रिकवरी मोड में चले जाएं फिर वहां से मी मोबाइल को हार्ड रिसेट कर दें ऐसा करने से आपके Redmi a7 का लॉक टूट जाएगा।
Hello, I’m Priyan, a passionate author at Mojolo. Specializing in crafting insightful how-to tutorials, I bring the vast world of online knowledge to your fingertips. With a keen eye for detail and a commitment to clarity, I transform complex topics into easy-to-understand guides, empowering readers to achieve their goals effortlessly.