– वेलकम बैक दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि लोग बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन उनके पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं होते लेकिन आज हम आपको एक ऐसा पैसा कमाने का तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप बिना पैसे लगाए बिजनेस शुरू करके घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। आज हम आपको मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप Product Reselling करके पैसे कमाए जा सकते हैं। पैसे कमाने के App का नाम Shopsy है जो फ्लिपकार्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है।
Shopsy App Kya Hai
Shopsy एक Product Reselling ऐप है जो फ्लिपकार्ट कंपनी के द्वारा बनाई गई है जिसमें बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं इन Products को Resale करवाने पर Shopsy app द्वारा कुछ कमीशन दी जाती है जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं।.
Shopsy मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले दिए हुए लिंक में जाकर पैसे कमाने का एप्प Shopsy App डाउनलोड कर लेना है।
- फिर Shopsy App को ओपन कर ले उसके बाद आपको Start Earning का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई कर ले।
- उसके बाद Shopsy App कार डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा वहां पर आपको 5 तरह के आइकॉन दिखाई देंगे Home, Shared, Earning, Orders, Account.
- Home – इस आइकॉन में आपको Shopsy App में मौजूद सभी Products दिखाई देंगे।
- Shared – इस ऑप्शन में वह सभी प्रोडक्ट दिखाई देंगे जो आपने लोगों के साथ शेयर किए होंगे।
- Earning – इस ऑप्शन में जाकर आप Shopsy App से की गई कमाई देख सकते हो और यहां पर अपना बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हो बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपको Add Bank Account की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, घर का एड्रेस, पिन कोड, शहर का नाम, स्टेट का नाम भरकर Save & Continue के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको अपने बैंक की सारी इनफार्मेशन दे देनी है और Save के आइकॉन पर क्लिक कर देना है। बस इतना करने से आपका Shopsy App में बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा।
- Orders– इस ऑप्शन में delivered हुए ऑर्डर दिखाई देंगे।
- Account – इस ऑप्शन में आपको Shopsy अकाउंट की सभी तरह की सेटिंग दिखाई देगी।
- अब आप को फिर से Home Page ऊपर चले जाना है वहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे आप जिस भी प्रोडक्ट को बिकवाना चाहते हैं उसको सिलेक्ट कर ले।
- उदाहरण के तौर पर हमने एक शर्ट सिलेक्ट कर ली है नीचे की तरफ आपको दो तरह के आइकॉन दिखाई देंगे Add to Cart तथा Share.
- Share – इस ऑप्शन का उपयोग करके आप उस प्रोडक्ट को लोगों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हो शेयर करने के लिए आपको Share के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने उस प्रोडक्ट की फोटो दिखाई देंगी आप जिस भी फोटो को शेयर करना चाहते हैं उस फोटो पर Tick लगा दे।
- नीचे की तरफ आपको Description का आइकॉन दिखाई देगा अगर आप उस पर Tick लगाते हो तो उस प्रोडक्ट की पूरी डिटेल भी उस व्यक्ति के साथ शेयर हो जाएगी।
- Tick लगाकर सब कुछ सेलेक्ट करने के बाद नीचे Send to WhatsApp का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब जिसको आप यह प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसके साथ यह सारी डिटेल शेयर कर दें।
- अब जिसको आप यह प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसके साथ यह सारी डिटेल शेयर कर दें।
- Add to Cart – प्रोडक्ट को Share करने के बाद अगर वह व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो आप उसके लिए यह प्रोडक्ट खरीद सकते हो इसके लिए आपको Add to Cart के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Go to Cart कई को दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Final Customer Price का आइकॉन दिखाई देगा वहां पर आप जितनी भी कमीशन उस प्रोडक्ट में रखना चाहते हैं उतनी अमाउंट प्रोडक्ट के प्राइस के साथ प्लस करके डाल दें। उदाहरण के तौर पर टी – शर्ट का प्राइस ₹339 है और उसमें मैं ₹41 की कमीशन रख देता हूं तो उस प्रोडक्ट का प्राइस ₹400 हो जाएगा साथ में ₹40 के डिलीवरी चार्जेस लगेंगे तो कुल मिलाकर प्रोडक्ट का प्राइस ₹440 हो जाएगा। जिससे उस व्यक्ति को प्रोडक्ट के ₹440 भरने होंगे और प्रोडक्ट के साथ बिल भी उसे ₹440 का ही मिलेगा। अगर आप ₹500 से ज्यादा का प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो उसमें डिलीवरी चार्जेस नहीं पड़ेंगे।
- कमीशन भरने के बाद Place Order के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- अब आप जिसको भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसका एड्रेस भर दे एड्रेस भरने के लिए आपको Add Customer आइकॉन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको उसके घर या ऑफिस की सारी डिटेल भर देनी है डिटेल भरने के बाद Save Address पर क्लिक कर दें।
- अब उसका एड्रेस सिलेक्ट कर लेना है फिर Deliver Here के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- लास्ट में आपको पेमेंट पेज दिखाई देगा अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट कर दें या फिर Cash on Delivery की ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।
- प्रोडक्ट का Return तथा Replacement Period बंद हो जाने के बाद आपको उस प्रोडक्ट की कमीशन Shopsy Wallet में मिल जाएगी जिसको बा ने आप बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो।
Shopsy App Refer & Earn करने का तरीका
- refer and earn करने के लिए सबसे पहले आपको shopsy app को ओपन कर लेना है नीचे की तरफ आपको account का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ जाएं और वहां पर refer and earn का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- जब आपके रेफर लिंक से कोई भी व्यक्ति अकाउंट बनाएगा फिर वह व्यक्ति कम से कम ₹200 का आर्डर shopsy app में कर लेगा फिर प्रोडक्ट का return period खत्म होने के बाद आपको ₹150 मिल जाएंगे।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको Shopsy App से कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का तरीका बताया हमारे द्वारा बताए गए पैसे कमाने के तरीके से आप महीने के ₹50,000 आराम से कमा सकते हैं। Shopsy App के जैसे घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प मीशो ऐप, Glowroad App में भी आप इसी तरह Product Reselling करके पैसे कमा सकते हो। इन पैसे कमाने का एप्प का इस्तेमाल करने से पहले हम आपको लोगों का ग्रुप बनाने की सलाह देंगे जो ऑनलाइन शॉपिंग करने में दिलचस्पी रखते हैं जिससे आपको Product Reselling करने में बहुत आसानी होगी।
FAQ:-
Where to get referral code of shopsy app?
The shopsy app does not have a referral code, but you can sign up using the referral link. Click here to get – Shopsy app referral link
Shopsy app real or fake?
shopsy app is real app because it is made by trusted company like Flipkart and all Flipkart products are sold in it, many people have good response to this app and this app is genuine you can use it without any hesitation.