दोस्तों सभी लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका जाना चाहते हैं लेकिन ऐसा कोई भी सही पैसा कमाने के तरीके नहीं है जिससे कम समय में ज्यादा पैसे कमाए जा सके इसीलिए लोग अवैध काम करके काला धन इकट्ठा करते हैं लेकिन हम आपको बता दे की इस तरह पैसे कमाने वाले लोगों पर भारतीय कानून बहुत सख्त है और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रावधान है इसीलिए हम आपको अवैध काम करके काला धन इकट्ठा ना करने की सलाह देंगे.
काला धन किसे कहते हैं?
दोस्तों काला धन उन पैसों को कहते हैं जो बिना टैक्स दिए गवर्नमेंट से छुपा कर रखे जाते हैं तथा अवैध तरीके से पैसे कमाने को भी काला धन कह सकते हैं और काला धन आमतौर पर कैश के रूप में होता है।
उदाहरण के तौर पर हम देख सकते हैं कि ऐसा व्यक्ति जिसने साल में ₹500000 कमाए हैं फिर साल के अंत में income tax return file भरते समय वह अपनी इनकम ₹400000 बताता है फिर वह ₹400000 के ऊपर टैक्स दे देता है और बच्चे हुए एक लाख पर जो उसने टैक्स बचाया उसको हम काला धन कह सकते हैं।
काला धन कमाने के तरीके कौन से हैं
- सबसे पहले काले धन के तरीके में दुकानदार आ जाते हैं। अगर कोई दुकानदार बिना जीएसटी बिल के समान खरीद कर भेजता है या फिर वह समान देते समय अपने कस्टमर को जीएसटी वाला पक्का बिल बनाकर नहीं देता तो इसका मतलब यह है कि वह दुकानदार भी काला धन कमा रहा है।
- अवैध रूप से पैसे कमाना – ड्रग डीलर, अवैध हथियार रखने वाले और वह Government Employe जो लोगों का काम करने पर रिश्वत लेते हैं उनका पैसे कमाने का तरीका अवैध होता है और यह लोग टैक्स देकर भी अपने काले धन को सफेद नहीं कर सकते ऐसी स्थिति में इस काले धन को बैंक में भी रखा नहीं जा सकता कुछ बड़े लोग इस काले धन को घर में या बाहर देशों के Swiss Bank में रखते हैं।
- हवाला कारोबार- काला धन कमाने के तरीके में हवाला कारोबार मुख्य हैं क्योंकि हवाला कारोबार से दुनिया भर में अवैध पैसे को एक देश से दूसरे देश में बिना गवर्नमेंट परमिशन एजेंट के द्वारा पहुंचाया जाता है। इसमें पैसों का लेनदेन बिल्कुल गुप्त तरीके से एजेंट के द्वारा किया जाता है एजेंट के देश विदेश में बहुत सारे कांटेक्ट होते हैं जिसकी वजह से वह हवाला कारोबार करवाता है और वह अपनी मर्जी से पैसों को भेजने के चार्ज ले सकता है जो लाखों में हो सकता है।
उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यापारी या बड़े मिनिस्टर के पास काला धन इकट्ठा है और वह अपने काले धन को सफेद करना चाहता है तो वह हवाला कारोबारी की मदद लेगा। आप को समझाने के लिए हम काले धन वाले व्यक्ति का काल्पनिक नाम Neeraj रख देते हैं।
अब नीरज अपने काले धन को भारत में नहीं रखना चाहता और वह उस धन को किसी और देश में जमा करने का निर्णय लेता है इसके लिए वह एक हवाला एजेंट को Hire करता है और वह एजेंट अपनी जान पहचान से उस देश में नीरज का बैंक अकाउंट खुलवा देता है फिर एजेंट उस देश में रहने वाला कोई और व्यक्ति ढूंढता है जो काले धन को सफेद करना चाहता है फिर एजेंट Sam नाम के व्यक्ति को ढूंढ लेता है फिर एजेंट Sam का काला धन Neeraj के बैंक अकाउंट में डाल देता है और फिर एजेंट अपने किसी भारत में रह रहे परिचित के खाते में Sam के काले धन को डाल देता है। इस प्रकार Agent की सहायता से दोनों पार्टियों अपने काले धन को सफेद कर लेती हैं और एजेंट भी कमीशन लेकर अच्छे पैसे कमा लेता है।
- सोशल मीडिया का सहारा लेकर काला धन कमाना – दोस्तों बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर काला धन कमाते हैं सबसे पहले यह लोग Ngo संस्था बना लेते हैं जो Trust Act, Society Act, Companies Act इन तीनों में से किसी भी Act में रजिस्टर नहीं होती फिर वह Ngo गरीब लोगों की मदद करने का दावा करती है और फिर वह सोशल मीडिया पर गरीब लोगों की मदद करने वाली वीडियो डालते हैं और इन वीडियोस को वायरल कर देते हैं वायरल होने के बाद पूरे देश के लोग इन गरीब लोगों की मदद करने के लिए Ngo को पैसा डोनेट कर देते हैं जिससे वह बड़ी संख्या में पैसे इकट्ठे कर लेती हैं और कमाया हुआ अपना काला धन देश-विदेश में भेज देते हैं।
लेकिन हमारे देश में बहुत सारी अच्छी संस्थाएं है जो रजिस्टर है जैसे – Bingo, Gongo, Engo, Ingo, Quango जिन्होंने भारत में बहुत सारे गरीब लोगों की मदद की है और बहुत सारे समाज सुधारक काम किए हैं। इसीलिए हमें संस्थाओं की जांच पड़ताल करके ही पैसे देने चाहिए।
- हमने आपको ऐसे काले धन कमाने के तरीके बताए हैं जो ज्यादातर इस्तेमाल होते हैं और भी बहुत सारे काले धन कमाने के तरीके हैं जैसे कि – Crime करना, तस्करी करना, भ्रष्टाचार करना, बिना जीएसटी के समान खरीदना बेचना, इनकम टैक्स नहीं भरना, धोखाधड़ी करना और भी बहुत सारे अवैध तरीके से काला धन कमाने के तरीके होते हैं जिनको करने पर भारत में बहुत सख्त दंड देने के नियम है।
काले धन को सफेद कैसे किया जाता है
बहुत सारे काले धन कमाने वाले व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग करके पैसे को सफेद कर लेते हैं या फिर काला धन कमाने वाले व्यक्ति अपने घर या तिजोरी में काले धन को संभाल कर रखते हैं और समय आने पर उन पैसों का इस्तेमाल करते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको काला धन कमाने के तरीके बताएं जो सिर्फ Education Purpose के लिए थे और हम आपको कभी भी काला धन कमाने की सलाह नहीं देंगे क्योंकि कुछ देर तक तो आप दो नंबर का पैसा कमा सकते हो लेकिन ज्यादा देर तक इस तरह से पैसा कमाने का तरीका नहीं चलता और ऐसा काला धन इकट्ठा करने वालों को सख्त सजा दी जाती है भारत में ऐसे बहुत सारे सही पैसा कमाने के तरीके हैं जो कम पैसे में ज्यादा कमाई करके देते हैं अगर आप सही पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
FAQ:-
काले धन कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
काले धन कमाने के तरीके में शामिल हैं:
अवैध तरीके से पैसे कमाना
हवाला कारोबार
सोशल मीडिया का सहारा लेकर पैसे कमाना
अन्य अवैध कार्य
काला धन को सफेद कैसे किया जाता है?
मनी लॉन्ड्रिंग का प्रयोग करके काले धन को सफेद किया जा सकता है।
काले धन कमाने में किस प्रकार की सजा हो सकती है?
काले धन कमाने में शामिल व्यक्ति को सख्त सजा दी जा सकती है भारतीय कानूनों के अनुसार।
क्या काला धन कमाने का कोई सही तरीका है?
काला धन कमाने का कोई सही तरीका नहीं है। हमेशा कानूनी तरीके से पैसे कमाएं और व्यवस्थित करें।
क्या काले धन कमाने का तरीका समाज के लिए हानिकारक होता है?
हां, काले धन कमाने के अवैध तरीकों से समाज को हानि पहुंचती है और इसे रोकने के लिए कानूनी कदम उठाए जाते हैं।