वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड बनाना बताएंगे ऑनलाइन आधार कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन तथा घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड बना सकते हैं। आधार card बन जाने पर आप आधार कार्ड वेबसाइट पर जाकर Uidai आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। मोबाइल फोन से आधार कार्ड बनाने के लिए आपको हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत पढ़ना होगा।..
मोबाइल फोन से आधार कार्ड कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक में जाकर आधार कार्ड का वेबसाइट ओपन कर लेनी है।
आधार कार्ड अप्लाई - उसके बाद आपको नीचे की तरफ आना है वहां पर आपको Book an Appointment का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- वहां पर आपको दो तरह की ऑप्शन दिखाई देगी Select City/location तथा Book an Appointment at Registrar Run Aadhaar Seva Kendra, आप दोनों में से कोई भी ऑप्शन का उपयोग करके न्यू आधारकार्ड बनवा सकते हो।
- लेकिन आज हम Book an Appointment at Registrar Run Aadhaar Seva Kendra की ऑप्शन का उपयोग करके आधार कार्ड आधार कार्ड बनवाना बताएंगे इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने आधार card में मौजूद गलतियों को भी ठीक करवा सकते हो।
- आपको Book an Appointment at Registrar Run Aadhaar Seva Kendra के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- वहां पर आपको दो तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दोनों में से किसी भी ऑप्शन का उपयोग करके लॉगइन कर सकते हो।
- फिर आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दे देनी है ऊपर की तरफ आपको India Resident तथा Non – Resident Indian का आइकॉन दिखाई देगा अगर आप इंडिया में रहते हैं तो India Resident की ऑप्शन को चुन लें अगर आप इंडिया से बाहर रहते हैं तो Non – Resident Indian की ऑप्शन को चुन ले।
- नीचे की तरफ आपको Captcha Code भर देना है फिर Send Otp के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा उसको नीचे भर दे और Submit Otp & Proceed के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद ऊपर की तरफ आपको New Enrollment तथा Update Aadhaar का आइकॉन दिखाई देगा New Enrollment पर क्लिक करके आप न्यूआधार कार्ड बना सकते हैं और Update Aadhaar पर क्लिक करके पहले से बने आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं।
- हम न्यू आधार कार्ड बनाना चाहते हैं इसके लिए New Enrollment पर क्लिक कर देना है फिर अपना पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, Gender तथा Resident Type चुन लेना है। सब कुछ भरने के बाद Save & Proceed के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी से शिकायत कैसे करें
यह भी पढ़ें – New Pahari Song Free Main Sune
यह भी पढ़ें – घर बैठे पैकिंग का काम 2022
अब आपको दो तरह की ऑप्शन दिखाई देंगी
➤ I Have Valid Documents as Proof of Identity and Proof of Address.
➤ I want to Enroll with My Relative’s Aadhaar Number or Eid and I Have a Valid Proof of Relationship Document.
➤ I Have Valid Documents as Proof of Identity and Proof of Address. – इसका मतलब यह है कि आप जहां पर रह रहे हैं वहां का आपके पास कोई गवर्नमेंट से प्रमाणित Proof of Address है तो आप आधार कार्ड बनवाते समय उसका उपयोग कर सकते हैं।
➤ I Want to Enroll with My Relative’s Aadhaar Number or Eid and I Have a Valid Proof of Relationship Document- इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने परिवार के किसी मेंबर के आधार कार्ड नंबर या Relationship Document Proof का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाते समय उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले हम I Have Valid Documents as Proof of Identity and Proof of Address की ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं ।
- उसके बाद आपको अपना सारा एड्रेस भर देना है जो आपके Proof of Address में मौजूद होगा।
- पूरा एड्रेस भरने के बाद नीचे की तरफ अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी भर देनी है उसके बाद आपको तीन तरह के डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने हैं Select Proof of Identity Document, Select Proof of Address Document, Select Proof of Birth Document. इन तीनों ऑप्शन में क्लिक करके आप अपने Document चुन सकते हैं जो आधार आधार कार्ड बनाते समय आपको लेकर जाने होंगे।
- Save & Proceed की आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके पास अगला पेज ओपन हो जाएगा वहां पर Tick Box का आइकॉन दिखाई देगा उस पर Tick लगा दे और नीचे Submit के आइकॉन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
- उसके बाद आपको Book Appointment का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- फिर वह आपसे लोकेशन मांगेगा Allow पर क्लिक कर दें।
- फिर आपको Advance Search की ऑप्शन दिखाई देगी वहां पर आपको दो तरह के ऑप्शन दिखाई देंगी Search by Name, Search by Pincode.
- Search by Name की ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम सर्च कर सकते हैं और वहां पर अपनी Appointment बुक करवा सकते हैं।
- अगर आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम नहीं पता तो Search by Pincode की ऑप्शन में अपने नजदीकी क्षेत्र का पिन कोड डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
- अगर यह दोनों ऑप्शन का प्रयोग करके आपको नजदीकी आधार कार्ड केंद्र नहीं मिलता तो नीचे की तरफ State, district,post office, village/town/city की ऑप्शन को सेलेक्ट करके भी आप नजदीकी सेवा केंद्र ढूंढ सकते हो।
- जब आपको नजदीकी आधार कार्ड सेंटर मिल जाए तो उसके साथ आपको Book Appointment की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें।
- फिर आप जिस दिन को Appointment बुक करना चाहते हैं उस दिन को सेलेक्ट करने के बाद जिस समय आप वहां जाना चाहते हैं वह समय सेलेक्ट कर ले फिर Submit की आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- लास्ट स्टेप में आपको Addhar Enrollment Center दिखाई देगा जो आपने चुना होगा उसके नीचे Confirm का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- बस इतना करने से आपकी आधार सेंटर पर आधार कार्ड अपॉइंटमेंट book हो जाएगी। आपको उस दिन अपने सारे डॉक्यूमेंट लेकर आधार कार्ड संपर्क केंद्र जाना है और अपना आधार कार्ड बना लेना है।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको ऑनलाइन आधार कार्ड बनाना बताया हमारे द्वारा बताए गए मेथड से आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो लेकिन अप्लाई करने के बाद आपको एक बार आधार केंद्र जाकर वेरिफिकेशन करवानी होगी उसके बाद आधार कार्ड ऑफिस वाले आपको आधार कार्ड का Acknolegment Number दे देंगे फिर कुछ हफ्तों बाद आपके नाम से आधार कार्ड बन कर तैयार हो जाएगा फिर आप आधार कार्ड वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड आधार कार्ड कर सकते हो।
Hello, I’m Priyan, a passionate author at Mojolo. Specializing in crafting insightful how-to tutorials, I bring the vast world of online knowledge to your fingertips. With a keen eye for detail and a commitment to clarity, I transform complex topics into easy-to-understand guides, empowering readers to achieve their goals effortlessly.