–वेलकम बैक दोस्तों आज हम आपको भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को पीएमओ शिकायत पोर्टल के द्वारा शिकायत करना बताएंगे। आजकल बहुत सारे लोग गूगल पर प्रधानमंत्री शिकायत नंबर सर्च करते हैं लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कोई भी पीएम हेल्पलाइन नंबर, मोदी का नंबर, पीएम हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नहीं है पीएम इंडिया शिकायत करने के लिए आपको www.pmindia.gov.in complaint पर जाकर लिखित रूप में कंप्लेंट भेजनी होगी।
पीएम मोदी से शिकायत कैसे करें
- प्रधानमंत्री हेल्पलाइन शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर Pm India वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
www.pmindia.gov.in complaint - पीएम इंडिया शिकायत वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको नीचे की तरफ Scroll करना होगा।
- वहां पर आपको Write to the Prime Minister का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने साइन अप का पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, Security Code भरकर Get Otp के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर ओटीपी आया होगा ओटीपी भरने के बाद Submit के आईकॉन पर क्लिक कर देना है।
- अब पीएमओ शिकायत लिखने के लिए आपको अपनी सारी इंफॉर्मेशन देनी होगी।
- Name –सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम लिखना होगा।
- Complainant Category –उसके बाद Complainant Category में अपना Gender सिलेक्ट करना होगा।
- Country–उसके बाद आपको राष्ट्र की ऑप्शन में अपना देश चुनना होगा।
- State – यहां पर आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा।
- Address – यहां पर आपको अपने घर का एड्रेस दे देना है।
- Pincode – यहां पर आपको अपने गांव या शहर का पिन कोड दे देना है।
- Phone Number – यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दे देना है।
- Grievance Category -यहां आपको अपनी समस्या संबंधित श्रेणी चुन लेनी है।
- Grievance Description– यहां पर अपनी कंप्लेंट प्रधानमंत्री को लिखे इसमें आप 4000 Words से ज्यादा नहीं लिख सकते। पीएम इंडिया शिकायत लिखते समय आप , . – _ ( ) / : & @ # $ % * ? + = ! ‘ चिन्हों का ही उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आप ऑनलाइन शिकायत लिखने के साथ डॉक्यूमेंट भी भेजना चाहते हैं तो उसको पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करना होगा कन्वर्ट करने के बाद आपको नीचे की तरफ Choose File का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपनी पीडीएफ फाइल जोड़ ले और साथ में Attach के आइकॉन पर क्लिक कर दें जिससे आपकी फाइल अपलोड हो जाएगी।
- उसके बाद नीचे की तरफ आपको Submit का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो जाएगी और साथ में आपको कंप्लेंट नंबर भी दिया जाएगा जिसके द्वारा आप PM शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हो।
पीएम से की गई शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें
- अगर आप अपनी पीएम शिकायत का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा।
Pmindia.Gov.In Complaints Status – Link - नीचे की तरफ आपको View Status का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- पहली वाली ऑप्शन में आपको Registration Number डालना है दूसरी वाली ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालनी है तीसरी वाली ऑप्शन में Captcha Code भर देना है उसके बाद सबमिट के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- बस इतना कहने से आपको Pm शिकायत का स्टेटस पता चल जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको PMO portal के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री को शिकायत दर्ज करना सिखाया आने वाले समय में भारत के सभी प्रधानमंत्री जो भी होंगे उन सभी को हमारे द्वारा बताए गए मेथड से आप शिकायत दर्ज कर पाएंगे फिलहाल शिकायत करने के लिए पीएम हेल्पलाइन नंबर मौजूद नहीं है लेकिन आने वाले समय में पीएम मोदी का टोल फ्री नंबर आएगा तो हम अपनी वेबसाइट पर उसको डाल देंगे।
FAQ-
प्रधानमंत्री शिकायत नंबर क्या है?
फिलहाल कोई भी प्रधानमंत्री शिकायत नंबर मौजूद नहीं है इसीलिए शिकायत करने के लिए आपको www.pmindia.gov.in पर जाकर लिखित रूप में कंप्लेंट भेजनी होगी।
क्या मुझे अपनी शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करना होगा?
आप अपनी शिकायत का स्टेटस “pmindia.gov.in” वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
क्या मुझे अपनी शिकायत के संबंध में किसी दस्तावेज को अपलोड करना होगा?
हां, आप अपनी शिकायत के संबंध में आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं।
क्या मुझे पीएम मोदी को शिकायत दर्ज करने के लिए किसी नंबर पर कॉल करना होगा?
नहीं, आपको शिकायत दर्ज करने के लिए पीएम मोदी के वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। कोई टोल फ्री नंबर मौजूद नहीं है।
क्या मुझे प्रधानमंत्री के शिकायत पोर्टल का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
क्या मुझे प्रधानमंत्री के शिकायत पोर्टल का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
Hello, I’m Priyan, a passionate author at Mojolo. Specializing in crafting insightful how-to tutorials, I bring the vast world of online knowledge to your fingertips. With a keen eye for detail and a commitment to clarity, I transform complex topics into easy-to-understand guides, empowering readers to achieve their goals effortlessly.