Instamojo App से पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले आपको पैसे कमाने वाला एप्प Instamojo को डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको Create Instamojo Free Account का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अगर आप ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाएंगे तो आपको Instamojo ₹1500 Bonus Reward मिलेगा।
- फिर Signup वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
- फिर अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मेथड से साइन अप कर ले।
- ईमेल आईडी तथा पासवर्ड डालने के बाद आपको Have a Reffral Code का आइकॉन दिखाई देगा उसमें यह वाला कोड Instamojo Referral Code👉DPKING5950 👈डाल दे इस कोड को डालने से आपको कुछ Free Reward मिलेंगे।
- फिर Signup up as Business वाले आइकॉन पर क्लिक करके साइन अप करें।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी वेरीफाई कर कर लॉगिन कर ले।
- उसके बाद आपको दो तरह के आइकॉन दिखाई देंगे Payments & Free Online Store
- Payments – यहां पर आप अपने बिजनेस के लिए Payments को accept या send इत्यादि करने वाला अकाउंट बना सकते हैं।
- Free Online Store – यहां पर आप अपना फ्री ऑनलाइन दुकान खोल कर अपना समान बेच सकते हो।
- फिलहाल के लिए हम Free Online Store बाली ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
- उसके बाद भी यही पूछेगा कि What is The Name Of Your Store? उसमेंअपनी ऑनलाइन दुकान का नाम रख दें।
- फिर Next Add Social Links वाले आइकॉन पर क्लिक करें उसके बाद आपसे What are Your Business Social Profiles के बारे में पूछे क्या उसमें आप अपनी सोशल मीडिया के लिंक दे सकते हैं अगर आपके पास नहीं है तो आप इस स्टेप को Skip कर दें।
- अब उन ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जो आप अपने स्टोर में बेचना चाहते हो क्लिक करने के बाद आगे बढ़े।
- फिर आपको अपने बिजनेस की Category सेलेक्ट करनी है।
- फिर आपको Next Set Store Link का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- Instamojo store Link यह एक महत्वपूर्ण स्टेप है इसमें आपको स्टोर का लिंक बनाना है जो आपकी स्टोर की पहचान होगी कोई अच्छा सा Store Name रख ले फिर Create Store पर क्लिक करें।
- HURRYAY! आप की ऑनलाइन दुकान Instamojo के द्वारा बन चुकी है अब Verify My Online Store वाले बटन पर क्लिक करें ।
Instamojo store में प्रोडक्ट ऐड कैसे करे?
- Instamojo ऐप को ओपन करके उसके डैशबोर्ड पर चले जाए।
- फिर Add Product का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको 4 तरह के आइकॉन दिखाई देंगे
- Physic product
- Digital file
- Event tickets
- Others
- Categories – यहां पर आप अपने प्रोडक्ट के हिसाब से उसकी categorie चुन लेनी है।
- Variants– यहां पर आप अपने प्रोडक्ट का कलर और पैटर्न इत्यादि चीजों को भर सकते हैं।
- Reselling – अगर आप इस ऑप्शन को चालू कर देते हैं तो आपके प्रोडक्ट को कोई दूसरा व्यक्ति भी Resell कर सकता है जिससे आपका प्रोडक्ट ज्यादा बिकेगा लेकिन ऐसा करने पर आपको कुछ कमीशन Product Resell करने वाले व्यक्ति को भी देनी होगी।
- Seo setting – अगर आप seo जानते हैं तो seo का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को गूगल सर्च रिजल्ट में पहले पेज पर लेकरआ सकते हैं जिससे आपकी प्रोडक्ट की सेल डबल हो जाएगी।
- Details– यहां पर आपको अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल दे देनी है।
- Advance – यहां पर जाकर आप अपने प्रोडक्ट के साथ कुछ खास फीचर जोड़ सकते हो जैसे कि अगर आपका कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आप उन्हें thank-you note इत्यादि चीजें भेज सकते हो।
Instamojo में Refer & Earn कैसे करें?
instamojo refer and earn करके भी पैसे कमा सकते हैं जब आप अपना instamojo refferal link दोस्तों के साथ शेयर करते हो तो ₹500 आपको भी मिलेंगे और आपके द्वारा refer किए गए व्यक्ति को भी मिलेंगे। सफलतापूर्वक instamojo refer and earn करने के लिए आपको चार काम करने पड़ेंगे जो निम्नलिखित हैं।
- मेरे द्वारा दिए हुए लिंक से अकाउंट बनाना पड़ेगा।
- instamojo reffral link
- 5 प्रोडक्ट एंड करने पड़ेंगे।
- Instamojo Kyc पूरी करनी होगी।
- प्रोडक्ट बेचकर पेमेंट को रिसीव करना है।
आज हमने क्या सीखा :
आज हमने आपको मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया instamojo घर बैठे पैसे कमाने का ऐप है जिसके द्वारा आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। instamojo का उपयोग instamojo app या फिर instamojo वेबसाइट के द्वारा सकते हो। लेकिन हम आपको instamojo वेबसाइट का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे क्योंकि वहां पर ऑनलाइन काम करना बहुत ही आसान है।
FAQ:-
Instamojo क्या है और इससे पैसे कैसे कमा
Instamojo एक ऐप है जो ऑनलाइन पैसे कमाने का माध्यम प्रदान करता है। यहाँ पर आप प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि फिजिकल उत्पाद, डिजिटल उत्पाद, सेवाएँ, आदि।
Instamojo पर ऑनलाइन दुकान कैसे खोलें?
Free Online Store ऑप्शन पर क्लिक करें, अपनी दुकान का नाम और सोशल मीडिया प्रोफाइल जोड़ें, और फिर उत्पाद जोड़ें।
Instamojo Refer & Earn कैसे काम करता है?
Instamojo के रेफरल लिंक को शेयर करके दोस्तों को आमंत्रित करें, और उन्हें अकाउंट बनाने, प्रोडक्ट्स बेचने, और KYC पूरा करने के लिए उत्साहित करें।
Instamojo से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
पैसे कमाने की रकम Instamojo के उपयोग, बिक्री की राशि, और रेफर एंड अर्न के माध्यम से निर्भर करती है।
I am able to solve technology related problem, that’s why I give useful content about how to tutorial of internet and technology and I love to write about the , free paytm cash apps, online earning app and how to tutorials