वेलकम बैक दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए जा रहे पोस्ट से आपको कुछ ना कुछ सीखने को मिल रहा होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बीएसएनएल की कॉलर ट्यून को 2 मिनट में किसी भी एंड्रॉयड फोन या कीपैड वाले फोन में लगा सकते हो.
अगर आपके पास बीएसएनएल सिम नहीं है तो हमारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन bsnl sim online buy करने के बारे में जानकारी ले सकते हो, अगर आप बीएसएनल कॉलर ट्यून लगाने के बारे में पूरी जानकारी जाते हैं तो हमारा पोस्ट हो शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।
ussd code से बीएसएनल कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायलर ओपन कर लेना है
- उसके बाद आपको लिखना *567# है.
- उसके बाद अपनी भाषा चुने।
- फिर आपको अलग-अलग तरह के गाने की ऑप्शन दिखाई देगी अगर आप चाहे तो उनमें से कोई भी गाना सिलेक्ट कर सकते हैं।
- अगर आप अपना मनपसंद का गाना लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 नंबर वाली ऑप्शन Song Search को चुनना होगा।
- उसके बाद आपको Please Reply with your bsnl tune की ऑप्शन दिखाई देगी उस ऑप्शन पर अपने मनपसंद का गाना लिख देना है फिर सेंड वाले बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके द्वारा लिखा हुआ कॉलर ट्यून वाला गाना आ जाएगा आप उस गाने को अपनी कॉलर ट्यून सेट कर ले बस इतना करने से कुछ मिनटों के बाद आप की कॉलर ट्यून शुरू हो जाएगी।
- लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होगा जो निम्नलिखित बताया गया है।
बीएसएनएल की कॉलर ट्यून के चार्जेस क्या है?
Bsnl Caller Tune Monthly Charge | ₹30 Per Month |
Bsnl Caller Tune Subscription Charge | ₹12 Per Month |
Bsnl Tune App Charges | ₹42 Per Month With Unlimited songs |
एंड्राइड मोबाइल में बीएसएनएल कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
- जिओ कॉलर ट्यून की तरह बीएसएनएल में भी एन्ड्रियड ऍप डाउनलोड कर के बीएसएनएल तूने लगा सकते हो। बीएसएनएल कॉलर तूने लगाने के लिए सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर My Bsnl Tune ऐप को डाउनलोड कर लेना है।बीएसएनल कॉलर ट्यून एप नीचे दिए होए लिंक से डाउनलोड करे।
- My Bsnl Tune App Downlaod
- डाउनलोड करने के बाद My Bsnl Tune ऐप को ओपन करें फिर अपने बीएसएनल के नंबर से ओटीपी के द्वारा लॉगिन कर ले।
- माय बीएसएनल ट्यून ऐप में आपको बहुत सारे लेटेस्ट गाने दिखाई देंगे आप अपनी मनपसंद के किसी भी गाने को बीएसएनल कॉलर ट्यून बना सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने मनपसंद गाने पर क्लिक करें उसके नीचे आपको All Callers की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद कुछ मिनटों में आपकी बीएसएनल कॉलर ट्यून लग जाएगी।
- अगर आप अपना सॉन्ग बदलना चाहते हैं तो आपको फिर से ALL Callers के आइकॉन पर क्लिक करना होगा ऐसा करने से आपकी लगाई हुई बीएसएनएल हेलो ट्यून हट जाएगी।
- अगर आपको माय बीएसएनल ट्यून ऐप से कॉलर ट्यून लगाते हैं तो आपको ₹42 का शुल्क देना होगा और आप अनलिमिटेड कॉलर ट्यून चेंज कर सकते हैं।
- बीएसएनएल कॉलर ट्यून एप से आप हर भाषा की कॉलर ट्यून लगा सकते हो जैसे की – BSNL Caller Tune Jain, BSNL Caller Tunes Malayalam, Bsnl Caller Tune Punjabi आदि।
एसएमएस करके बीएसएनल कॉलर ट्यून कैसे लगे?
आप BSNL नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं, SMS के द्वारा। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- अपने फ़ोन की मैसेजिंग ऐप को खोलें।
- मैसेज बॉडी में ‘BT ACT’ टाइप करें, ‘BT’ और ‘ACT’ के बीच एक स्पेस छोड़ें।
- इस संदेश को 56700 पर भेजें।
- BSNL से पुष्टिकरण संदेश का इंतजार करें।
FAQ:
बीएसएनल कॉलर ट्यून का नंबर क्या है?
बीएसएनल कॉलर ट्यून का नंबर *567# है.
बीएसएनल कॉलर ट्यून का डाउनलोड लिंक क्या है?
इस लिंक पर क्लिक करके आप बीएसएनल कॉलर ट्यून डाउनलोड कर सकते हो.
बीएसएनल कॉलर ट्यून कैसे हटाए?
बीएसएनल कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए आपको s.m.s में बड़े अक्षरों में BT DACT लिखकर 56700 पर भेजना होगा कुछ देर बाद बीएसएनएल की कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।
अगर आपने माय बीएसएनल ट्यून ऐप से कॉलर ट्यून लगाई है तो आपको All Callers के आइकॉन पर क्लिक करके कॉलर ट्यून बंद कर सकते हैं।
I often write about recharge plans and technical content of jio, vi, bsnl on mojolo.in. I am selling mobile sim of every company in my shop since last 3 years, that’s why I have good knowledge about latest recharge plan and mobile sim.