वेलकम बैक दोस्तों! आजकल बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करते हैं लेकिन कुछ लोगों को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर म्यूजिक की ऑप्शन दिखाई नहीं देती इसीलिए आज हम तीन ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे इंस्टाग्राम स्टोरी पर म्यूजिक की ऑप्शन को चालू किया जा सकता है।
First Method to Fix Instagram Music Isn’t Available in Your Region Problem in Hindi
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम आईडी ओपन कर लेनी है।
- इंस्टाग्राम आईडी ओपन होने के बाद प्रोफाइल के आईकॉन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद ऊपर की तरफ से 3 Line Icon पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद Account की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नीचे की तरफ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगी Switch to Professional Account या Switch to Business Account अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Professional Account है तो उसे Business Account में बदल ले या फिर अगर आपका Business Account है तो उसे Professional Account में बदल ले।
- ऐसा करने से Music Isn’t Available in Your Region की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Second Method to Fix Instagram Music Isn’t Available in Your Region Problem in Hindi
- अगर ऊपर बताए गए तरीके से Instagram Music Isn’t Available in Your Region Problem सॉल्व नहीं होती तो आप निम्नलिखित method का प्रयोग कर सकते हो।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम आईडी के प्रोफाइल आईकॉन पर क्लिक करें फिर 3line Icon पर क्लिक करें।
- उसके बाद नीचे की तरफ जाए और Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसमें क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ जाकर Sharing to Other Apps के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको 5 तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आइकॉन दिखाई देंगे आपको सबसे ऊपर Facebook के आइकॉन पर क्लिक करके अपनी इंस्टाग्राम आईडी से फेसबुक को कनेक्ट कर लेना है।
- इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट करने पर इंस्टाग्राम को आपकी कंट्री तथा लोकेशन का पता चल जाता है जिससे इंस्टाग्राम आपकी कंट्री या उस लोकेशन के आधार पर आपको म्यूजिक उपलब्ध करवा देगा।
- बस इतना करने से Instagram Music Isn’t Available in Your Region Problem की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
- अगर यह ट्रिक भी आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर काम नहीं करती तो तीसरी ट्रिक का उपयोग कर सकते हो।
Third Method to Fix Instagram Music Isn’t Available in Your Region Problem in Hindi
- तीसरे तरीके में आपको फिर से इंस्टाग्राम के Profile Icon पर क्लिक करना है इसके बाद Setting की ऑप्शन में जाना है।
- सेटिंग्स ऑप्शन में जाने के बाद नीचे की तरफ आपको Help का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ से Report a Problem के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- अब आपको shake phone to report problem की ऑप्शन दिखाई देगी उसके नीचे ok का आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें अब आपको अपना मोबाइल फोन shake करना है।
- जैसे ही आप अपने मोबाइल को Shake करोगे तो Report a Problem की ऑप्शन आ जाएगी उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Take a Screenshot की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- अब आपको फिर से अपनी प्रोफाइल पर आ जाना है वहां पर ऊपर की तरफ से Plus Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर करें।
- फिर इंस्टाग्राम Story की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लिक करने पर आपको Sticker की ऑप्शन मिल जाएगी उस पर क्लिक करके stickers का स्क्रीनशॉट ले लेना है।
- इंस्टाग्राम पर स्टोरी स्क्रीनशॉट लेने के बाद फिर से Setting में जाना है फिर Help की ऑप्शन पर क्लिक करके Report a Problem पर क्लिक करना है।
- अब आपको shake phone to report problem की ऑप्शन दिखाई देगी उसके नीचे ok का आईफोन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें अब आपको अपना मोबाइल shake करना है।
- जैसे ही आप अपने मोबाइल को shake करोगे तो report a problem की ऑप्शन आ जाएगी फिर उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Gallery वाली ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद गैलरी में मौजूद स्क्रीनशॉट को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब ऊपर की तरफ आपको इंस्टाग्राम को एक मैसेज लिखना है उसमे लिखना है (Hello Instagram, I Am a Regular User of Instagram and I Want to Use Instagram New Features but The Feature of Adding Music in Stickers Is Not available on My ID, so I Request You to Kindly Provide Music Stickers Feature on My ID.) बस इतना लिखने के बाद ऊपर की तरफ हो Submit के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- अब 2 या 3 दिन के बाद आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर Music का फीचर आ जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको इंस्टाग्राम पर म्यूजिक की ऑप्शन ना मिलने की समस्या का समाधान बताया है। स्टोरी इंस्टाग्राम पर म्यूजिक की ऑप्शन मिलने के बाद आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी भी तरह का गाना लगा सकते हैं।
FAQ:-
क्या मैं इंस्टाग्राम पर म्यूजिक की ऑप्शन को केवल स्टोरी में ही उपयोग कर सकता हूँ?
हां, आप इंस्टाग्राम स्टोरी में ही म्यूजिक की ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
क्या मैं अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर इस तकनीक को कई बार लागू कर सकता हूँ?
हां, आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर इस तकनीक को कई बार लागू कर सकते हैं।
क्या मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट Private होने के कारण मुझे म्यूजिक की ऑप्शन नहीं मिलती?
नहीं, आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का Privacy setting म्यूजिक की ऑप्शन को प्रभावित नहीं करती है।
क्या मैं अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कोई भी गाना लगा सकता हूँ?
हां, आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी भी गाना लगा सकते हैं जो आपके द्वारा चुना गया है.
क्या इस तकनीक को लागू करने से मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी?
नहीं, इस तकनीक को लागू करने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।
Hello, I’m Priyan, a passionate author at Mojolo. Specializing in crafting insightful how-to tutorials, I bring the vast world of online knowledge to your fingertips. With a keen eye for detail and a commitment to clarity, I transform complex topics into easy-to-understand guides, empowering readers to achieve their goals effortlessly.