वेलकम बैक दोस्तों! प्ले स्टोर पर बहुत सारे गेम्स उपलब्ध है लेकिन गुड़िया सजाने वाला गेम लड़कियों तथा बच्चों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है क्योंकि गुड़िया गेम खेलकर वह अपनी मनपसंद पोशाकों, गहनों तथा अन्य चीजों से गुड़िया को सजाने के बाद उसे अपना मनपसंद आकार दे सकते हैं, लेकिन प्ले स्टोर पर बहुत सारी गुड़िया वाली गेम्स मौजूद है जिसके कारण उनमें से अच्छी गुड़िया गेम ढूंढना मुश्किल हो जाता है।
सबसे अच्छी गुड़िया वाला गेम लिस्ट
Fashion Show: Makeup Vala Game
यह गुड़िया वाला गेम को 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसको प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इस गेम में गुड़िया को अलग-अलग तरह के फैशनेबल कपड़े पहनाने के साथ उसका मेकअप किया जा सकता है तथा इस गेम में अपनी मनपसंद की गुड़िया सेलेक्ट करने के बाद अन्य लोगों से गुड़िया सजाने का ऑनलाइन गेम खेला जा सकता है।
जब आप गुड़िया सजाने की गेम जीत जाओगे तो इनाम के तौर पर आपको नया कपड़े तथा मेकअप का सामान भी मिलना शुरू हो जाएगा। अगर आप इस गेम में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हो तो आपको गुड़िया के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट हर रोज मिलेंगे और गेम में फालतू की ऐड दिखाई नहीं देंगी।
Fashion Show: Makeup Vala Game के फीचर
- इस गुड़िया वाला गेम में अलग-अलग तरह के फैशनेबल कपड़े तथा दुल्हन के कपड़े मिलते हैं जिसके द्वारा आप गुड़िया को बहुत अच्छे से सजा सकते हो।
- इस गेम गुड़िया वाला में फैशनेबल कपड़े की अलमारी मिलती है जो मेकअप के सामान तथा अलग-अलग पोशाखों से भरी होती है।
- इस गेम में आप अन्य लोगों से ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गुड़िया सजाने वाला गेम खेल सकते हो।
Dress up Games
इस गुड़िया सजाने वाला गेम को प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसको प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है। इस गेम में 30 गुड़िया तथा 1,000 से अधिक पोशाके मिल जाती हैं जिससे गुड़िया को बहुत अच्छे से सजाया जा सकता है।
गेम गुड़िया वाला गेम को ओपन करने के बाद Bride, Singer, Actress, Pageant, Prom, Shopping, जैसी हाई ग्राफिक का क्वालिटी गेम्स की कैटेगरी मिल जाती है तथा इस गेम में कैटेगरी के हिसाब से आपको अलग-अलग पोशाके, मेकअप, गहनों का सामान जैसी बहुत सारी चीजें मिलेंगी जिसके द्वारा आप गुड़िया को बहुत अच्छे से सजा सकते हो।
Dress up Games के फीचर
- इस गुड़िया का मेकअप करने वाला गेम में अलग-अलग कैटेगरी की गुड़िया देखने को मिलती है, जिससे हर कैटेगरी में अलग-अलग Dresses, Tops, Jackets, Skirts, Caps, Shawls, Handbags, Jewelry इत्यादि चीजें मिलती हैं।
- इस गेम में 1000 से ज्यादा फैशनेबल पोशाके तथा 30 से अधिक फैशनेबल डॉल्स मौजूद हैं।
Gopi Doll Fashion Salon 2 – Dress up Game
इस गेम को प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसको 4.0 प्ले स्टोर पर रेटिंग मिली हुई है। इस गेम में आपको कृष्णा जी से संबंधित गोपियों की गुड़िया मिलेंगी, जिनको अलग-अलग पोशाके पहनाकर तथा मेकअप करके और भी सुंदर बनाया जा सकता है।
इस गुड़िया वाला गेम को ओपन करने के बाद आपको Dress Up, Makeup, Hair Spa, Makeover 4 तरह की अलग-अलग कैटेगरी मिलेगी, अगर आप गुड़िया का मेकअप करना चाहते हैं, तो मेकअप की कैटेगरी को चुने या गुड़िया को पोशाकें पहनाना चाहते हैं तो Dress up की कैटेगरी चुने। इस गेम में भारतीय संस्कृति की साड़ी तथा लहंगा चोली जैसी पोशाकों के साथ Earring, Necklace, Nose Ring, Bindi जैसी बहुत सारी चीजें गुड़िया को सजाने के लिए मिलेंगी।
Gopi Doll Fashion Salon 2 के फीचर
- इस गुड़िया का मेकअप करने वाला गेम में अलग-अलग तरह की इंडियन गुड़िया मिलती है, जिनको भारतीय वेशभूषा में बदला जा सकता है।
- इस गेम में कपड़ों, गहनों, बालों इत्यादि चीजों का आसानी से रंग बदला जा सकता है।
- इसमें गुड़िया के बैकग्राउंड को भी आसानी से चेंज किया जा सकता है।
Indian Wedding Love with Arrange Marriage Games
इस गेम को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसको 3.9 कि प्ले स्टोर पर रेटिंग मिली हुई है। यह गुड़िया वाली गेम भारतीय दूल्हा तथा दुल्हन के ऊपर बनाई गई है, जिससे शादी में होने वाले सभी पड़ाव इस गेम में मिलेंगे। इस गेम में Face spa, hair spa, hand wax, hand spa, hand art, leg spa, leg wax, leg art, haldi, hand Mehdi, leg Mehdi, makeup, hairstyle, ll dress up, barber, face spa, photoshoot, wedding जैसे पड़ाव मिलेंगे और हर पड़ाव को अनलॉक करने के लिए आपको वीडियो ऐड देखनी पड़ेगी।
Indian Wedding Love with Arrange Marriage Games के फीचर
- इस गेम में इंडियन स्टाइल ब्यूटी सलून मिलता है।
- इस गेम में आप दूल्हा दुल्हन की गुड़िया को तैयार करने के बाद उनकी शादी करवा सकते हैं।
- इस गेम में भारतीय संस्कृति के द्वारा की जाने वाली शादी के हर पड़ाव मिलते हैं।
Girl Sqad: Bff Dress up Game
इस गेम को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसको प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है। इस गेम में पांच गुड़िया एक साथ मिल जाती है, जिनको अपनी इच्छा के अनुसार आप अलग-अलग Clothes, Shoes, Jewelry, Hairstyle इत्यादि चीजें पहनाकर गुड़िया को तैयार कर सकते हो। इस गेम में पांचों गुड़िया को अलग-अलग एक साथ तैयार किया जा सकता है फिर उन गुड़िया की स्क्रीनशॉट लेकर दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है
Girl Sqad: Bff Dress up Game के फीचर
- इस गेम में 5 गुड़िया एक साथ customize की जा सकती है।
- गुड़िया तैयार करने के बाद उनका स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया जा सकता है।
Fashion Dress up Girls Games
इस गेम को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.9 है। इस गेम में गुड़िया को सजाने के साथ गुड़िया के लिए कपड़े सिलने का फीचर मिलेगा जो इस गेम को और मजेदार बनाता है। गेम स्टार्ट करने के बाद आपको सिलने के लिए कपड़ा मिलेगा, उस कपड़े को काटने के बाद मशीन से सिलना है फिर उसको iron से प्रेस करने के बाद गुड़िया को वह कपड़े पहना सकते हो, जो इस गेम को बहुत रोमांचक बनाता है।
Fashion Dress up Games के फीचर
- इस गेम में कपड़ों को सिलने का फीचर मिल जाता है जिससे आप अपनी मनपसंद की पोशाकें तैयार कर सकते हो।
- इस गेम में गुड़िया के लिए कपड़ों के साथ अलग-अलग तरह की Accessories मिलती है।
Dollhouse Decorating Games
इस गुड़िया वाला गेम को प्ले स्टोर पर 4 की रेटिंग मिली हुई है तथा इसको 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस गेम में गुड़िया के लिए Living Room, Bedroom, Dining Room तथा Bathroom डिजाइन किया जा सकता है। गुड़िया का घर बनाने के लिए आपको फर्नीचर के लिए चीजें तथा घर के कमरों को सजाने के लिए डेकोरेशन की चीजें मिलेंगी, जिससे आप अपनी मनपसंद गुड़िया का घर बना सकते हो।
Dollhouse Decorating Games के फीचर
- गुड़िया का घर बनाने के बाद उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी सेंड किया जा सकता है।
- इस गेम में गुड़िया के लिए living room, bedroom, dining room तथा bathroom को अलग-अलग चीजों से डिजाइन किया जा सकता है।
Fashion Model: Rising Star
गुड़िया वाला गेम को प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है तथा इसको प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस गेम में भिन्न-भिन्न जातियों की 6 सुंदर गुड़िया मिलेंगी, जिनको अलग-अलग तरह के Hairstyle Dresses, Tops Skirts, Jewelry, Trousers इत्यादि चीजों के द्वारा अपनी मनपसंद की गुड़िया तैयार की जा सकती है।
Fashion Model: Rising Star के फीचर
- गुड़िया के बैकग्राउंड में आप Fashion Industry में इस्तेमाल होने वाली लोकेशन को बैकग्राउंड में लगा सकते हो।
- इस गेम में 8 Background तथा गुड़िया को तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह की 160 चीजें मिल जाती हैं।
Conclusion:
आज हमने आपको गुड़िया वाला गेम डाउनलोड लिंक्स तथा इन गेम्स की पूरी जानकारी दी जिसके द्वारा आप सबसे अच्छी गुड़िया का मेकअप करने वाला गेम डाउनलोड कर सकते हो, अगर आपको गेम गुड़िया वाला से संबंधित किसी भी तरह की मदद चाहिए तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
अगर आप गुड़िया का गेम खेलने के अलावा अगर लूडो गेम खेलकर या फिर गेम खेल कर पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो।
My passion is to develop and play android games, so I give information related to android games on mojolo.in and I am playing rummy and fantasy games from last 3 years and I have great experience about these apps.