वेलकम बैक दोस्तों! आजकल लगभग हर किसी व्यक्ति का Facebook फेसबुक पर अकाउंट होता है लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश हम अपनी फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हैं और उसको रिकवर नहीं कर पाते इसके कारण वह फेसबुक अकाउंट बिना इस्तेमाल किए चलता रहता है ऐसी स्थिति में वह लोग अपने पुराने फेसबुक अकाउंट जिसका वह पासवर्ड भूल चुके होते हैं उसको डिलीट करना चाहते हैं लेकिन फेसबुक पासवर्ड पता ना होने के कारण है वह अपने अकाउंट को डिलीट नहीं कर पाते इसीलिए आज हम ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसमें बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे की जानकारी हिंदी में देंगे।
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे फिर फेसबुक अपने आप आपके पुराने अकाउंट को डिलीट कर देगा।
मोबाइल से बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे
- बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक पर नयी आईडी बना लेनी है। नयी फेसबुक आईडी पुरानी फेसबुक आईडी के नाम से होनी चाहिए तथा उसने आपकी प्रोफाइल पिक लगी होनी चाहिए।
- नयी आईडी फेसबुक पर बनाने के बाद आपको अपनी पुरानी फेसबुक की आईडी वहां पर सर्च करके ओपन करनी है।
-
- पुरानी फेसबुक आईडी ओपन होने के बाद वहां पर 3dot Line का आईफोन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद वहां पर मौजूद Report Profile की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ओपन हो जाएगा वहां बहुत सारी ऑप्शन दिखाई देगी आपको pretending to Be Someone की ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Next के आईकॉनपर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद Who Are the Pretending to Be का पेज ओपन हो जाएगा वहां पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगी Me, a Friend, Celebrity इन तीनों में से Me एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है।
-
- इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा वहां पर Report Profile की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Report Profile पर क्लिक करने के बाद I Believe that This Goes Against Facebook’s Community Standards की ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Submit के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप Submit Report पर क्लिक करोगे तो आपके द्वारा रिपोर्ट फेसबुक के पास चली जाएगी और Thank You We’ve Received Your Report का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें report Received, Awaiting Review, Decision Made तीन तरह के ऑप्शन दिखाई देगी।
-
- Report Received – इस ऑप्शन का मतलब यह है कि आपके द्वारा की गई फेसबुक अकाउंट के बारे में Report फेसबुक को भेजी जा चुकी है।
- Awaiting Review – इस ऑप्शन का मतलब है कि आपकी फेसबुक पर की गई जांच पड़ताल हो रही है।
- Decision Made – इस ऑप्शन का मतलब है कि आपके द्वारा सबमिट की गई Report का उत्तर दे दिया गया है।
- अब आपको Next की ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
- अब लास्ट स्टेप मे Done की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको वापस अपनी फेसबुक पर आ जाना है और ऊपर की तरफ नोटिफिकेशन को ओपन करना है वहां पर आपको We Responded to Your Request You Reported Someone Pretending to Be You वाली नोटिफिकेशन दिखाई देगी इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करके आप फेसबुक द्वारा जो भी Desscion लिया जाएगा यहां पर दिखाई दे जाएगा।
Conclusion:
दोस्तों आज हमने आपको बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें की जानकारी दी जिसके द्वारा आप अपने 10 साल पुराने फेसबुक अकाउंट को भी डिलीट कर सकते हैं। अगर आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो हमारा पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।
FAQ:
Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare
बिना पासवर्ड के फेसबुक का अकाउंट खुद से डिलीट नहीं किया जा सकता लेकिन आप फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट करने की request कर सकते हो।
बिना पासवर्ड लगाए Fb Ka Purana Account Kaise Delete Kare
बिना पासवर्ड लगाए फेसबुक का पुराना अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको फेसबुक के कस्टमर केयर से request करनी होगी।
Hello, I’m Priyan, a passionate author at Mojolo. Specializing in crafting insightful how-to tutorials, I bring the vast world of online knowledge to your fingertips. With a keen eye for detail and a commitment to clarity, I transform complex topics into easy-to-understand guides, empowering readers to achieve their goals effortlessly.