Direct Chat App की मदद से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे :-
- सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक में जाकर Direct Chat App को ओपन कर लेना है और साथ में व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करना है।
- Direct Chat App को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लें फिर वह आपसे जो भी परमिशन मांगेगा वह दे देनी है।
-
- उसके बाद आपके डैशबोर्ड पर Application का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको WhatsApp का आइकॉन दिखाई देगा उस पर Red Tick लगा दे अगर पहले से लगी हुई है तो उसको वैसे ही रहने दें।
- अगर किसी और ऐप को ऐड करना चाहते हैं तो नीचे Add More का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर उस ऐप के दाएं तरफ Red Tick लगाकर सिलेक्ट कर ले।
- अब आपको दाएं तरफ से Chat Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप आप ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन किसी को भी मैसेज का रिप्लाई या उनकी मैसेज देख सकते हैं।
- याद है आपको Whatsapp app को ओपन नहीं करना है।
बिना किसी ऐप की मदद से पूरा दिन Online होते हुए भी व्हाट्सएप पर Offline कैसे दिखे
- Whatsapp Hide Online करने के लिए आपको अपने मोबाइल की मेन सेटिंग को ओपन कर लेना है फिर नीचे की तरफ जाएं और आपको Apps का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको Manage App के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको ऊपर की तरफ व्हाट्सएप सर्च करना है। जैसे ही आप व्हाट्सएप को सर्च करोगे तो आपके सामने व्हाट्सएप आ जाएगा आपको वहां पर व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है।
- वहां पर आपके सामने बहुत सारी सेटिंग आ जाएंगी फिर आपको Data Usage पर चले जाना है।
- नीचे की तरफ आपको 4 तरह के सेटिंग्स आइकॉन दिखाई देंगे नीचे दी गई इमेज में आप देख सकते हैं। अगर आप इन सेटिंग वाले आइकॉन को ऑफ कर देंगे तो व्हाट्सएप के ऊपर आपका इंटरनेट लॉक हो जाएगा अगर कोई भी आप को व्हाट्सएप पर मैसेज करेगा उसको single tick show होगा।
- अगर आप Sim One में मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर रहे हो तो उस सेटिंग आईकॉन पर क्लिक करके उसे बंद कर देना है।
- ऐसा करने से यह फायदा होगा कि अगर कोई भी आप को व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो उसे single tick ही दिखाई देगा । ऐसा करने से सामने वाले को यही लगेगा कि आप ऑफलाइन है और आप इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर रहे।
- इस ट्रिक का यह फायदा है कि इसमें आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल नहीं करनी पड़ती और आप अपनी फोन की सेटिंग में जाकर अपने व्हाट्सएप का ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हो।
Last Words :
FAQ_:-
क्या ऑफ़लाइन दिखने से अन्य लोग यह नहीं देख पाएंगे कि मैंने उनके संदेश पढ़े हैं या नहीं?
हां, यदि आप ऑफ़लाइन दिखाई देते हैं, तो अन्य लोग यह नहीं देख पाएंगे कि आपने उनके संदेश पढ़े हैं या नहीं।
यदि मैं ऑफ़लाइन दिख रहा हूँ तो क्या मैं अभी भी अन्य लोगों की ऑनलाइन स्थिति देख सकता हूँ?
नहीं, जब आप ऑफ़लाइन दिखने के लिए सेट होंगे, तो आप अन्य लोगों की ऑनलाइन स्थिति भी नहीं देख पाएंगे।
मैं टाइपिंग इंडिकेटर को कैसे अक्षम कर सकता हूं?
ताकि दूसरों को पता न चले कि मैं उत्तर दे रहा हूं या नहीं?
आप सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर जाकर और रीड रिसीट्स विकल्प को अनचेक करके टाइपिंग इंडिकेटर को अक्षम कर सकते हैं। इससे दूसरों को यह जानने से भी रोका जा सकेगा कि आपने उनके संदेश पढ़े हैं या नहीं।
Hello, I’m Priyan, a passionate author at Mojolo. Specializing in crafting insightful how-to tutorials, I bring the vast world of online knowledge to your fingertips. With a keen eye for detail and a commitment to clarity, I transform complex topics into easy-to-understand guides, empowering readers to achieve their goals effortlessly.